शिवपुरी। कंपटीशन का स्तर कितना कठिन हो गया है इसका अंदाजा SSC GD के हाल ही में आए परीक्षा परिणाम से लगाया जा सकता है जिसमें टॉप पोस्ट SSF के लिए 160 में से 159 नंबर पर सलेक्शन हुआ है। नालंदा से चयनित हुए तीन विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। नालंदा के संचालक अक्षत बंसल सर द्वारा बताया गया कि इस बार नालंदा में तीन स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया जिसमें सुनील पाल 153/160 नंबर के साथ CISF में, नंदकिशोर यादव 154/160 नंबर के साथ CISF में, धर्मेंद्र दांगी का 145/160 नंबर के साथ BSF में चयन हुआ हैं। भविष्य में ये विद्यार्थी संसद भवन व अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। नालंदा के ब्रांच हेड सुनील सोले सर द्वारा बताया गया की आगामी परीक्षाओं में जो बच्चे सिलेक्शन लेना चाहते हैं उन्हें अपने सिलेबस के सभी विषयों पर पूरी कमांड करनी होगी।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें