शिवपुरी। दोस्तों हैप्पी मेरी क्रिसमस, यानि कि एक और त्यौहार का मौका आ पहुंचा है और ग्राहकों के लिए ये मौका किसी अवसर से कम नहीं, जिधर मिलेगा फायदा उधर से होगी जमकर खरीद। तो फिर हम एक ऐसी ही खुश खबरी लेकर हाजिर हैं। शहर के विश्वसनीय शो रुम विजयवर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स छतरी रोड शिवपुरी क्रिसमस के खास मौके पर ग्राहकों के लिए लेकर हाजिर हैं किसी भी उत्पाद की खरीद पर 70% तक डिस्काउंट, इतना ही नहीं हर खरीद पर आपको मिलेगा एक शानदार गिफ्ट। तो फिर इंतजार मत कीजिए और दौड़े चले आइए शहर के छतरी रोड, दो बत्ती स्थित विजयवर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के विशाल शो रुम पर।ब्रांडेड आइटम की फुल रेंज
विजयवर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के विशाल शो रुम पर इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर की संपूर्ण रेंज ब्रांडेड कंपनी की उपलब्ध है। आसान फाइनेंस, जीरो % ब्याज पर ये सुविधा उपलब्ध है।
शादी के लिए खास पैकेज, आपके बजट में उपलब्ध
विजयवर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के विशाल शो रुम के मालिक नितिन विजयवर्गीय, अभिषेक विजयवर्गीय ने इस साल अपने शो रुम को पूरी तरह से नया लुक प्रदान किया है। साथ ही आपको शादी के मौके पर दिए जाने वाले उपहार जैसे पलंग, फ्रिज, सोफा, डायनिंग से लेकर हर आवश्यकता की रेंज 70% तक डिस्काउंट पर उपलब्ध कराई जा रही है। तो देर मत कीजिए आइए और आज ही घर लेकर जाइए मन पसंद उत्पाद पूरे भरोसे के साथ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें