Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: एमएस इण्डस्ट्रीज, इण्डस्ट्रीयल एरिया में जिला प्रशासन का छापा, चावल के 1470 कट्टे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जब्त, गेंहू एवं सोयाबीन का गोदाम में स्टॉक से अधिक भण्डारण मिला, ठोका मंडी टैक्स

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार के निर्देश पर मंगलवार को शहर स्थित एमएस इण्डस्ट्रीज, इण्डस्ट्रीयल एरिया गुना वायपास शिवपुरी की जांच की गई। जांच में गोदाम के अंदर गेंहू के लगभग 1750 कट्टे, सोयाबीन के लगभग 1200 कट्टे एवं चावल के लगभग 870 कट्टे भण्डारित पाये गये इसके अलावा परिसर में खडे ट्रक कमांक RJ06 GD0711 में चावल के लगभग 600 कट्टे रखे पाये गये। चावल के लगभग 1470 कट्टे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रतीत होने से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिवपुरी द्वारा जप्त किया गया एवं वाहन को भी जप्त किया गया है। चावल के परीक्षण हेतु नागरिक आपूर्ति निगम शिवपुरी को निर्देशित किया गया है तथा गेंहू एवं सोयाबीन का गोदाम में स्टॉक से अधिक भण्डारण पाये जाने के कारण मण्डी टैक्स 307955/- रूपये अधिरोपित किया गया है। उक्त कारवाई कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार श्री उमेश चन्द्र कौरव एसडीएम शिवपुरी एवं श्री अनुपम शर्मा डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी शिवपुरी के मार्गदर्शन में श्री सिद्धार्थ शर्मा तहसीलदार शिवपुरी, श्री देवेन्द्र सिंह जादौन मण्डी सचिव शिवपुरी, श्री गौरव कदम कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिवपुरी एवं श्री शशिकांत महाजन सहायक उप निरीक्षक मण्डी द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दी गई।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129