Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: कांग्रेस में जो सक्रिय होकर कार्य करेंगे उन्हें ही मिलेंगे टिकट: संगठन प्रभारी उपाध्याय

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिला कांग्रेस कार्यालय शिवपुरी पर संगठन प्रभारी विधायक पंकज उपाध्याय ने मंगलवार को मीटिंग के दौरान कहा कि पार्टी में जो सक्रिय होकर कार्य करेगा आने वाले नगर पालिका और अन्य चुनाव में टिकट उन्हें ही दिए जाएंगे ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कि कोई 1 महीने पहले पार्टी में आ जाए और टिकट ले जाए और अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मैं यहां अनुशासन बनाने आया हूं और जो लोग अनुशासन में रहकर पार्टी में सक्रिय होकर कर नहीं कर सकते वह कल की जगह आज ही पार्टी छोड़कर चले जाएं। कांग्रेस के जिला महासचिव विजय चौकसे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार की वादा खिलाफी, भ्रष्टाचार, किसानों पर हो रहे अत्याचार आदि के विरोध में 16 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में भोपाल में पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठे होकर विधानसभा का घेराव करेंगे इसकी तैयारी को लेकर आज बैठक आहूत की गई। 
इन्होंने भी किया sambodhit
जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि पंचायत और वार्ड स्तर पर कमेटियां बननी हैँ जिनके नाम आप ही सक्रिय कार्यकर्ताओं को देना है मुझे तो सिर्फ मॉनिटरिंग करनी है पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता पंडित श्री प्रकाश शर्मा ने कहा कि सुबह का भला शाम को घर आ जाए तो उसे माफ किया जा सकता है लेकिन जो धोखा देता है उसे पर भरोसा नहीं किया जा सकता हमें पार्टी में गुटबाजी छोड़कर एकजुट होकर कार्य करना है प्रदेश में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले कद्दाबर विधायक माननीय कैलाश कुशवाहा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि हजारों की संख्या में शिवपुरी जिले से 16 दिसंबर को भोपाल पहुंचकर हमारे अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करना है पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भी कहां की संगठन में ही हमारी ताकत है और संगठित होकर हमको सभी कार्यकर्ताओं का साथ देना है पूर्व विधायक गणेश गौतम,लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव एवं पिछोर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अरविंद लोधी ने भी जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ बड़े नेताओं से उनके सुख-दुख में एक साथ रहने का आग्रह किया इस अवसर पर पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी मीटिंग में संगठन सह प्रभारी अनिरुद्ध सिंह पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129