शिवपुरी। शहर की आदर्श नगर कॉलोनी की बीच वाली गली में खुदी पड़ी सीसी सड़क को दुरुस्त करवाने को लेकर वरिष्ठ एडवोकेट रमेश मिश्रा ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। 
ये दिया है ज्ञापन
श्रीमान कलेक्टर महोदय, जिला शिवपुरी म.प्र.
विषय :- आदर्श नगर कॉलोनी वार्ड नं. 19 जिला शिवपुरी की बीच वाली गली की आर.सी.सी. की रोड की मरम्मत बाबत् ।
मान्यवर,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि
1. यह कि आदर्श नगर कॉलोनी वार्ड नं. 19 जिला शिवपुरी म.प्र. की बीच वाली गली बिलैया जी के मकान से लेकर राकेश जैन के मकान तक लगभग 400 फीट की आर.सी.सी. की रोड थी।
2. यही कि थिंक गैस एजेंसी द्वारा करीब डेढ दो साल पहले उक्त आर.सी.सी. की रोड को कनेक्शन हेतु खोदा गया था तभी से उसकी मरम्मत नही करायी है, जिसके कारण आर.सी.सी. की रोड आज तक खुदी हुई है।
3. यह कि मोहल्ले के निवासियो ने उक्त खोदी गई रोड को खुदे हुये मलवे से भर दिया है, परंतु उक्त सडक की मरम्मत नही होने से अभी भी रोड खुदी हुई है, जिसके कारण कॉलोनियो के निवासियों को आने जाने में परेशानी हो रही है। रोजाना आने जाने वाले दुर्घटनाग्रस्त होते रहते है। भविष्य में कभी भी कोई बडी दुर्घटना हो सकती है।
अतः श्रीमानजी से निवेदन है कि नगर पालिका शिवपुरी को निर्देशित कर, थिंक गैस एजेंसी द्वारा खोदी गई आर.सी.सी. की रोड की शीघ्र मरम्मत कराने हेतु निर्देशित करने की कृपा करें।
दिनांक - 3/12/24
शाभित श्रीवास्तव

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें