
#धमाका न्यूज: अग्रवाल, वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन 22 को शिवपुरी में
शिवपुरी। अ. भा. अग्रवाल वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन 22 दिसंबर 2024 को प्रातः 10 बजे से स्थानीय शगुन वाटिका मैरिज गार्डन नवग्रह मंदिर के पास ए. बी, रोड शिवपुरी पर होगा। सम्मेलन समिति के पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए अवलोकन कर चुके हैं साथ ही कार्यक्रम सुचारू एवं विस्तृत संपन्न हो सके इसके लिए सदस्यों ने अपनी अपनी राय व्यक्त कर सर्व समिति से निर्णय लिए जिसमें शिवपुरी शहर सहित ग्वालियर चंबल संभाग एवं मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश के अग्रवाल वैश्य बंधुओ से भी निवेदन किया गया है कि जिन अभिभावकों द्वारा अपने पुत्र पुत्री के पंजीयन कराए गए हैं वह समय पर उपस्थित होने का कष्ट करें एवं किसी कारणवश जो अपने पुत्र पुत्री का पंजीयन नहीं कर सके हैं उनका भी बायोडाटा उसी समय सम्मिलित कर युवक युवती का परिचय कराया जाएगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें