बेअंत सिंह बोले, पहली सड़क जिसे बिना बनाए ठेकदार को भुगतान चाहिए
भीड़ में मौजूद सरदार बेअंत सिंह ने कहा कि सड़क ठेकेदार इसलिए नहीं बना रहा कि प्रशासन पर रुपए नहीं हैं जो उसे दिए जाए लेकिन कोई बताएगा कि कोई भी निर्माण पूरा होने पर भुगतान होता है लेकिन इस सड़क को ठेकेदार तब बनाएगा जब उसे पहले रुपए दिए जाएंगे। भला ऐसे भिखारी, नंगे ठेकदार को ठेका ही क्यों दिया गया समझ नहीं आता। उसे हम लोगों की परेशानी से कोई लेना देना नहीं।
Pwd की आंखों पर पट्टी, जो ठीक थी उसे बना डाला खराब सड़क अब ओर खराब
उक्त सड़क के निर्माण में लोनिवि के अधिकारी आंख बंद किए बैठे हैं। फोरलेन से शहर की तरफ सड़क ठीक थी उसका डामर खराब ही नहीं हुआ था, जबकि माधव नेशनल पार्क की तरफ से सड़क बेहद खराब है, जो घाटी नीचे तक खराब थी उसकी जगह पहले से अच्छी सड़क बना कर बजट ठिकाने लगा दिया गया और अब फंड का रोना रोया जा रहा।
18 से तम्बू लगाकर चक्का जाम होगा
उक्त सड़क का निर्माण सात दिन में शुरू करके दस दिन में सड़क बनाने की मांग ग्रामीणों ने की है अगर सड़क नहीं बनी तो 18 दिसम्बर से उसी सड़क पर तम्बू लगाकर हड़ताल की जाएगी।
आखिर किसकी शह पर जनता की अनदेखी, न सड़क पर पानी छिड़काव और न कर रहे निर्माण, पहले भुगतान किस ठेकेदार को होता है महाराज साहब
जनता केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया से भी सड़क खराब होने को लेकर नाराज है। करेरा की धीरेन्द्र शास्त्री कथा में हजारों लोग इसी जख्मी सड़क से आते जाते थे इसके अलावा हजारों किसान, सैकड़ों यात्री बस, एंबुलेंस, रेत डंपर आदि के मुख्य रस्ते की खराब हालत के चलते जनता भारी नाराज है। जनता ने महाराज से पूछा है कि आखिर किसकी शह पर ठेकेदार सड़क बनाने से पहले एडवांस धनराशि की मांग पर अड़ा हुआ है ? आखिर निर्माण बंद कैसे किया ? अगर निर्माण बंद किया तो पानी का छिड़काव भी बंद कैसे किया गया ? आखिर देश में कब ऐसा होता है कि काम के पहले ही भुगतान दिया जाए और जनता को ताक पर रखा जाए। जनता ने महाराज सिंधिया सहित कलेक्टर रवीन्द्र कुमार से जल्द सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें