कथा आरम्भ, रामेश्वरम के महत्व के साथ शिव महापुराण में शिवत्व के बारे में कहा
कथा शाम 5 बजे शुरू हुई। संत संतोष चतुर्वेदी जी ने रामेश्वरम की महिमा बताई। फिर शिवमहापुराण का महत्व बताते हुए शिवत्व को प्राप्त करने के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने अनेक प्रसंग के माध्यम से शिव पुराण का महत्व समझाया। शिव जी के भजन के साथ, अनेक तरह से कथा की रोचक प्रस्तुति रात 8.30 बजे तक दी।प्रसाद वितरण शिवपुरी के भक्त सुनील सक्सेना द्वारा सभी भक्तों को किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें