
#धमाका बड़ी खबर: देहात थाने में पदस्थ दीवान विनय पर कई आरोप लगा रहा रिंकू तोमर, वीडियो वायरल, दी धमकी 25 की दोपहर 12 बजे पोहरी चौराहे पर करेगा आत्मदाह, सुनिए क्या बोला video
शिवपुरी। जिले की पुलिस टीम पर संक्रमण का दौर जारी है। सुरवाया कांड के बाद बीते रोज ट्रैफिक थाने में हुई एक युवक की मौत के मामले ने तुल पकड़ा तो सूबेदार अरुण प्रताप सिंह लाइन अटैच कर दिए गए हैं। इसी बीच एक और मामला गोवर्धन में लेनदेन कर शराब कारोबार करवाने का सामने आया ही था कि तब तक कोई रिंकू तोमर के वायरल वीडियो से हड़कंप मच गया है। कार बाजार का काम करने के बाद किसी चैनल का पत्रकार बता रहा रिंकू का वीडियो देहात थाने में पदस्थ दीवान विनय से जुड़ा है। जिस पर गंभीर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए रिंकू ने 25 दिसंबर को पोहरी चौराहे पर दोपहर 12 बजे आत्मदाह की धमकी दे डाली है। यह वीडियो धमाका के हाथ भी लगा हैलेकिन हम किसी आरोप की पुष्टि तो नहीं करते पर आत्मदाह जैसे गंभीर कदम उठाने की धमकी के फेर में घटना को सामने लाया जा रहा है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें