Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: जिले के डीएसपी आजाक अवनीत शर्मा की दो फर्जी फेसबुक आईडी बना डाली हैकर्स ने, अमित सिंह, रणजीत के नाम से आईडी बनाकर फोटो अवनीत जी के लगा डाले

बुधवार, 25 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पुलिस महकमे के होनहार, ईमानदार, काबिल पुलिस अधिकारियों में शुमार, टीआई रहते शिवपुरी जिले के कोलारस, बैराड़, ईसागढ़ सहित गुना कोतवाली की तीन साल बेहतर कमान संभालने और iso अवार्ड लेने वाले वर्तमान शिवपुरी डीएसपी आजाक थाना अवनीत शर्मा हैकर्स के निशाने पर आ गए हैं। उनके और परिवारजनों के फोटो लगाकर अमित सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी हैकर्स ने बना डाली है। तो दूसरी आईडी रणजीत रणजीत के नाम से बनाकर शर्मा जी का फोटो लगाया है। इन दो आईडी का खुलासा तब हुआ है जब अवनीत जी की फ्रेंड रिक्वेस्ट लोगों के पास आई। उनके चाहने वाले नाम गलत लेकिन फोटो सही देखकर उनसे जुड़ने लगे। जब धमाका ने शर्मा जी से बात की तो उन्होंने अपने चाहने वालों से सावधान रहने की अपील की है। वे मामले की तह तो जाने में जुट गए हैं। 















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129