#धमाका बड़ी खबर: पोहरी चौराहे पर दोपहर 12 बजे आत्मदाह की धमकी देने वाला रिंकू तोमर पुलिस के समझाने पर मान गया, एसडीपीओ ने दिया उचित कारवाई का आश्वाशन, देखिए दो वीडियो
शिवपुरी। नगर के देहात थाने में पदस्थ दीवान विनय पर गंभीर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए जिस रिंकू तोमर ने आज 25 दिसंबर को पोहरी चौराहे पर दोपहर 12 बजे आत्मदाह की धमकी दी थी। जिसका वायरल वीडियो धमाका ने समय रहते पुलिस की जानकारी में लाने खबर के साथ देर रात चलाया था। आज वह वादे के अनुसार पोहरी चौराहे जा पहुंचा। मीडिया ने बात की तो वहीं पूरे आरोपदोहराते हुए कहा कि शाम पांच बजे तक कारवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह करेगा। इसे लेकर भारी पुलिस बल पोहरी चौराहे पहुंचा। उसे एसडीओपी संजय चतुर्वेदी ने कारवाई का आश्वाशन देकर समझाया जिसके बाद वह पुलिस के साथएसडीओपी ऑफिस पहुंचा और अब विचार बदल लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें