
#धमाका बड़ी खबर: कूनो का चीता वायु आधी रात को घूमता मिला श्योपुर की सड़कों पर, वायु 3 दिनों से शहर गांव में दिख रहा
Sheopur/kuno श्योपुर/ कूनो। कूनो नेशनल पार्क में खुला छोड़ा गया चीता वायु बीती आधी रात को श्योपुर की सड़कों पर घूमता मिला। उसने एक कुत्ते का शिकार भी कर डाला।वायु 3 दिनों से शहर गांव में दिख रहा है। ज्ञात हो कि कूनो नेशनल पार्क से भटका एक नर चीता वन विभाग के लिए चिंता तो शहरवासियों व ग्रामीणों के लिए दहशत का कारण बन गया है। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क से एक नर चीता 3 दिन से गायब है। चीते के गायब होने के बाद कूनो से सटे गांवों में दहशत व्याप्त है। वन विभाग की टीमें उसे तलाश रही हैं। इधर, ये चीता श्योपुर शहर के बीचोंबीच आधी रात को विचरण करते देखा गया। मंगलवार देर रात एक कार सवार इस चीते के पीछे-पीछे काफी दूर तक चला और इस दौरान वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें