शिवपुरी। नए वर्ष 2025 के आगमन से ठीक पहले माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी से जुड़ी दो बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। इस क्रम में पर्यटकों को अब सेलिंग क्लब तक प्रवेश दिया जाएगा और दूसरी खबर टाइगर सफारी में भी पर्यटक प्रवेश कर सकेंगे और ये दोनों ही प्रवेश 25 दिसंबर से संभव होने जा रहे हैं। उप संचालक माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी ने बताया कि म.प्र. वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1974 के नियम 34 के द्वारा प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभ्यारण्यों में पर्यटन गतिविधियों के नियमन की अधिसूचना 29 मई 2018 की सारिणी वर्ग 3 (5) एवं 2 (ख) अनुसार प्राधिकृत अधिकारी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, सिंह परियोजना शिवपुरी को प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये एक विशिष्ट स्थल "सेलिंग क्लब" तक पर्यटक गेट नं. 01 से प्रवेश कर सेलिंग क्लब प्रांगण तक जा सकेंगे। पर्यटको के लिये सेलिंग क्लब पार्क भ्रमण हेतु निर्धारित दिनांक 25.12.2024 से आगामी आदेश तक पार्क खोले जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है। सेलिंग क्लब में प्रवेश के लिए निजी कार वाहन से 300 रुपए एवं पार्क के निर्धारित ई रिक्शे से प्रति रिक्शा तीन सवारी चालक के अतिरिक्त 200 रुपए शुल्क लगेगा।
टाइगर सफारी में भी प्रवेश 25 से ही शुरू
इसके साथ-साथ टाइगर सफारी हेतु भरकुली गेट से पर्यटन हेतु भी दिनांक 25.12.2024 से पर्यटको के प्रवेश हेतु पार्क को खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है। जिसके साथ ही पार्क भ्रमण हेतु निर्धारित समय पर पर्यटक सेलिंग क्लब एवं टाइगर सफारी का लुफ्त उठा सकेगें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें