
#धमाका न्यूज: इंडस्ट्रियल एरिया में 26 को बिजली की कटौती, व्यवसाई बोले, रोज का हाल, व्यापार ठप, कोई सुनने वाला नहीं
शिवपुरी। शहर के गुना नाके स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में 26 को बिजली की कटौती की घोषणा की है। इसे लेकर आज व्यवसाई खासे गुस्से में आ गए। बोले, बिजली कंपनी ने ये रोज का हाल बना लिया है, महीने में सात बार इसी तरह बिजली की कटौती होती है। जिससे व्यापार ठप होता जा रहा है, कोई सुनने वाला नहीं है, नेताओं को हमसे कोई हम सर्दी नहीं। हम हड़ताल करेंगे। बता दें कि बिजली कंपनी ने आज उपभोक्ताओं के मोबाइल पर संदेश भेजे हैं कि प्रिय उपभोक्ता आपके क्षेत्र का फीडर IND.AREA, दिनाँक 26-12-2024 को 11:00:00 बजे से 16:00:00 बजे तक रख रखाव कार्य हेतु बंद रहेगा। म.प्र.म.क्षे.वि.वि.लि.।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें