* निराकरण के लिए डीईओ ने पाँच सदस्यी समिति की गठित
शिवपुरी। जिले के शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर लगातार आवेदन देते हैं और उनका निराकरण भी अलग अलग स्तर पर किया जाता है, लेकिन अब जिला शिक्षा विभाग 31 दिसम्बर से 4 जनवरी तक शीतलकालीन अवकाश के दौरान जिला स्तर पर एक विशेष समस्या निवारण शिविर आयोजित करने जा रहा है जहां शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। लोक शिक्षण स ंचालनालय व संयुक्त संचालक ग्वालियर संभाग द्वारा भी इस संबंध में निर्देश दिए गए थे इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने शिविर के आयोजन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर फिजीकल कॉलेज शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा और शिविर में प्राप्त परिवेदना पोर्टल पर दर्ज शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए 6 सदस्यीय समिति गठित की गई है जिसमें सहायक संचालक शालिनी दिनकर, शिवपुरी बीईओ मनोज निगम, सहायक ग्रेड 2 अरुण फरेले, सहायक ग्रेड 3 चंद्रशेखर मौर्य व शैलेन्द्र सिंह जादौन को शामिल किया गया है।
इन समस्याओं का होगा निराकरण
पाँच दिवसीय इस शिविर में शिक्षकों के क्रमोन्नति व समयमान वेतन का लाभ देने संबंधी प्रकरण, वेतन निर्धारण से संबंधित प्रकरण, अवक ाश स्वीकृति के लंबित प्रकरण, सेवानिवृत्ति के भुगतान संबंधी प्रकरण, अगले 6 माह में सेवानिवृत्त होने वाले सेवकों के पेंशन प्रकरण सहित स्थापना संबंधी मुद्दे शामिल किए जाएंगे। समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्व से ही ऑनलाईन परिवेदना निवारण प्रबंधन प्रणाली का मॉड्यूल पोर्टल पर उपलब्ध है और शिक्षकों द्वारा इस पर अपनी समस्याएं अपलोड की गई हैं। इसके अलावा शिविर से पूर्व भी शिक्षक अपनी समस्याएं उक्त मॉड्यूल पर पंजीकृत कर सकेंगे। शिविर के दौरान इन सभी अपलोड आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। डीईओ राठौड़ ने बताया कि शिविर के आयोजन के चलते सभी बीईओ, संकुल प्राचार्य व संबंधित लिपिक संवर्ग के अवकाश शिविर के दौरान प्रतिबंधित कर दिए हैं। वहीं एडीपीसी आरएमएसए को शिविर आयोजन स्थल पर समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें