कलश यात्रा मंडी प्रांगण से शुरू होकर तहसील, करैरा थाना, पुलिस सहायता केंद्र, बस स्टैंड, फूटा तालाब, ग्रामीण बैंक, उत्कृष्ट विद्यालय होते हुए बगीचा वाली काली माता मंदिर कथा स्थल तक पहुंची। महिलाओं सहित करीब 50 हजार लोगों ने इस कलश यात्रा की 3 किलोमीटर की दूरी करीब ढाई घंटे में तय की। इस कलश यात्रा में मंदिर के महंत जीतू भगत बग्गी पर विराजमान थे। यात्रा में सैकड़ों साधु-संत और भाजपा प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत, करैरा विधायक रमेश खटीक आदि शामिल हुए।
आज ही से गद्दे बिछाकर जम गए श्रद्धालु
कथा स्थल पर लाखों श्रद्धालु आएंगे। बागेश्वर के संत धीरेन्द्र कृष्ण का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई उनका आशीर्वाद लेने का इच्छुक है। ऐसे में करेरा में भी लाखों श्रद्धालुकथा श्रवण को आने लगे। आज रविवार को ही अनेक भक्तों ने अपने गद्दे बिछाकर जगह तय कर ली है उनका कहना है कि अब जब कथा विश्राम होगा तभी हिलेंगे। लोग परिवार सहित आने लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें