Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: एसपी अमन सिंह की शिवपुरी पुलिस ने किसान के साथ हुई लूट का 48 घंटे में किया खुलासा, थाना सिरसौद द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सभी 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूटे गये 13 लाख 40 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं 315 बोर का लोडेड कट्टा किया बरामद

सोमवार, 2 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह की शिवपुरी पुलिस ने किसान के साथ हुई लूट का खुलासा कर दिया है, थाना  सिरसौद द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, खास बात ये है कि लुटेरों से लूटे गये 13 लाख 40 हजार रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं 315 बोर का लोडेड कट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एसपी अमन सिंह ने कंट्रोल रूम में ये जानकारी दी। जबकि एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपियों से रुपए बरामद करने में खासी मशक्कत करना पड़ी। उन्होंने रुपए आपस में बांट लिए थे। किसी ने ईंटों तो किसी ने भूसे में रूपए छुपाकर रखे थे लेकिन सभी बरामद कर लिए। घटना इस प्रकार रही दिनांक 28/11/2024 के समय 7-8 बजे रात्रि को फरियादी प्रकाश बैरागी निवासी नरैवाखेडी थाना बैराड़ ने थाना सिरसौद आकर रिपोर्ट किया कि आज शाम 7-8 बजे में अपने लड़के मनीष बैरागी व गाँव के
पडोसी प्रदीप परिहार के साथ तहसील नरवर से अपनी जमीन को बेच कर मोटर साइकिल से लौट रहा था, उसी समय ग्राम खोरघार के पास दो अज्ञात आरोपियों द्वारा मोटर साइकिल से पीछा करके रास्ता रोककर, धमकी देकर फुल 13 लाख 40 हजार रूपये से भरा बैग छीन कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सिरसौद में अपराध क्रमांक 236/2024 धारा 309(4) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया एवं घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन राठौड को अवगत कराया गया। घटना को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे एवं जिला स्तर पर नाकाबंदी कराई गई व आस पास के सीमावर्ती जिलों को भी सूचित किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में एसडीओपी पोहरी  सुजीत सिंह भदौरिया ने उक्त प्रकरण की गंभीरता के आधार पर तत्काल अनुभाग पोहरी के थानों थाना प्रभारी बैराड़ निरी. विकास यादव, थाना प्रभारी गोपालपुर उनि विनोद यादव, थाना पोहरी से उप निरीक्षक चेतन शर्मा, धाना प्रभारी सिरसौद उनि मुकेश दुबोलिया के नेतृत्व में घेराबंदी व प्रकरण की पतारसी हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गई एवं पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी ने उक्त घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10000 रुपये क इनाम की घोषणा किय गयी। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान फरियादी के साथी प्रदीप परिहार को वयान के लिये बुलाया गया था जो आने में आनाकानी कर रहा था एवं फरियादी ने भी उसपर संदेह जताया था, इसपर से पुलिस ने उक्त आरोपी प्रदीप परिहार को हिरासत में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ की गयी तो उसने अपने अन्य साथियों के साथ घटना को कारित करना स्वीकार किया। घटना का खुलासा व आरोपीगणः उक्त प्रकरण में फरियादी का सबसे विश्वसनीय साथी व पड़ोसी प्रदीप परिहार जो कि घटना दिनांक को फरियादी की मोटर साइकिल चला रहा था, ही घटना का मुख्य सूत्रधार निकला। उक्त आरोपी फरियादी की जमीन का घटना दिनांक से 05 दिन पूर्व सौदा होते समय गवाह के रूप में करैरा में उपस्थित था व उसे जमीन की विक्री की राशि कब व कितनी मिलनी इसकी पूरी जानकारी थी। आरोपी ने पूर्व से ही अपने साले नीलम परिहार व साले के साथीदारान गब्बर परिहार एवं रणवीर परिहार निवासीगण ग्राम हुसैनपुर घाना बैराड को जमीन का सौदा, मिलने वाली रकम, गाँव तक पहुँचने का संभावित समय व रास्ता बताकर लुटा की योजना बना ली थी व किसको कितना लूट की रकम का हिस्सा मिलना है तय कर लिया था। आरोपी प्रदीप परिहार ने ग्राम नरैयाखेडी से निकलते समय सुबह अपने साले नीलम परिहार को जानकारी देकर रजिस्ट्री उपरांत नरवर से वापसी का समय बता दिव था एवं प्रदीप परिहार खुद फरियादी की मोटर साईकिल को चलाकर ले गया था लौटते समय शिवपुरी से भी प्रदीप परिहार ने अपने आने की जानकारी अन्य आरोपियो को दे दी थी। आरोपी नीलम परिहार अपने साथियो गब्बर परिहार एव रणवीर परिहार के साथ खौरचार तिराहे पर मोटरसाईकिल से खड़ा हो गया था। फरियादी के खौरघार तिराहे पर आने पर नीलम परिहार मोटरसाईकिल से गया था क्योंकि प्रकाश बैरागी नीलम परिहार को जानता था। गब्बर परिहार मोटर साईकिल से रणवीर परिहार को साथ ले फरियादी की मोटर साईकिल के पीछे जाने लगा एवं आरोपी प्रदीप परिहार द्वारा घटना स्थल के आसपास मोटरसाईकिल की रपन धीमी कर ली थी एवं गब्बर परिहार एवं रणबीर परिहार ने फरियादी की मोटर साईकिल को रोकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार आरोपीगण व उनका पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड प्रकरण सदर में कुल 4 आरोपियान विनित होकर सभी की गिरफ्तारियों की गई है। उनसे पूछताछ करके विधिवत अलग-अलग आरोपियान से कुल 13 लाख 40 हजार रुपये मय बैग के जस किये गये है। आरोपी अपरिहार में 03 लाख रूपये, आरोपी गब्बर उर्फ रामऔतार परिहारसे 03 लाख 50 हजार एवं पटना में प्रयुक्त हीरो एचएफ डील पोटर साईकिल क्र. एमपी 33 एम. एस. 5228, आरोपी रणबीर परिहार से 03 लाख 70 हजार रूपये व चटस के समय साथ में रखे 315 चीर का लोडेड कट्टा एवं आरोपी नीलम परिहार से 03 लाख 20 हजार रुपये एवं फरियालीकाका रंग का बैग जाए किया गया है।
प्रकरण के सभी आरोणितपूर्वका आपराधिक रिकॉर्ड है आरोपी नीलम परिहार एक माह पूर्व ही थाना फिजीकल के धारा 376 भादवि के अगाध में पात पर रिहा हुआ है। आरोपी रणवीर परिहार निवासी हुसैनपुर का भी पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड होकर आरोगी का पिता सीतारापरिहार माना गैराड का हिस्ट्रीशीटर है।
48 घण्टे की अवधि में खुलासा
उक्त प्रकरण का 48 घण्टे की अवधि में खुलासा व संपूर्ण लूट की संपत्ति की बरामदगी एवं सभी आरोपियों की गिरफ्तारी किन जाने पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ग्वालियर द्वारा पुलिस टीम को 30000 रुपये इनाम दिये जाने की घोषणा की है।
सराहनीय भूमिकाः कार्यवाही में एसडीओपी पोहरी  सुजीत सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी बैराड़ निरीक्षक विकास यादव
,थाना प्रभारी सिरसौद मुकेश दुबोलिया, थाना प्रभारी गोपालपुर उनि विनोद यादव, इंचार्ज याना प्रभारी पोहरी उप निरीक्षक चेन शर्मा की तथा थाना सिर की टीप एउनि जगदीश भिलाला, प्रआर, 797 संतोष बैस, प्रभार 1000 सोनू रजक, प्रजार 348 बाबूल नागर, प्रआर: 416 महेन्दर, प्रभार,657 बृजेन्द्र गुर्जर, म.प्र.आर.679 रचना शाक्य एवं आर.908 राय सिंह, आर. 430 प्र जादौन, आर. 397 अजीत सिंह आर. 87 अमरीश सिंह, आर. 613 मनोज कुमार, आर. 216 विक्रम सिंह, एवं प्रआर चालक 501  मिश्रा पाना बगड़ की पआर 034 जागेश सिकरवार, आर. 150 अतर सिंह रावत, भाना पोहरी की टीम आर. 247 मुधाम आर. 1048 कुलर्मा, डीओपी कार्यालय में पदस्थ आर. 691 शिवम बरूआ, आर. 171. विवेकानंद, आर. 47. गौरव एवं शाना गोपालपुर की पसर्गः राधाकृष्ण बंजारा, आर. दिग्विजय यादव एवं विशाल गुर्जर की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस टीम सिरसौद हुई सम्मानित
फरियादी प्रकाश बैरागी ने अपने परिजनों के साथ
फिर सिरसौद थाने आकर थाना प्रभारी मुकेश दुबेलिया और उन की पूरी टीम का सम्मान किया

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129