
#धमाका न्यूज: सतनवाडा में बिना रॉयल्टी के 3 डंपर खनिज का अवैध परिवहन करते जब्त
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित सतनवाडा में बिना रॉयल्टी के 3 डंपर खनिज का अवैध परिवहन करते जिला प्रशासन की टीम ने जब्त कर लिए। कल दिनांक 02.12.2024 को सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में श्री उमेश चन्द्र कौरव एस.डी.एम. शिवपुरी, श्री अनुपम शर्मा डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी, श्रीमती रंजना भदौरिया आर.टी.ओ. शिवपुरी, तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा द्वारा ग्राम सतनवाडा में बिना रॉयल्टी के अवैध परिवहन करते हुए 02 डंपर MP 07 HB 5867, MP 31 GA 0233 बोल्डर गिट्टी का अवैध परिवहन तथा 01 हाइवा ट्रक, UP 75 AT 1370 रेत का ऑवरलोड परिवहन करते हुए पकडे गए तीनों वाहनों को जब्त कर पुलिस थाना सतनवाडा की सुपुर्दगी में रखवाया गया और माईनिंग अधिकारी को प्रकरण बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत करने का निर्देशित किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें