शिवपुरी। म प्र शासन द्वारा दिनांक 15/11/2024 से 15/12/2024 तक राजस्व अभियान 3.0 चलाया जा रहा है। जिसके तहत किसानों की भूमि ईकेवायसी एवं फार्मर आईडी बनाई जानी है। इसमें MPBHULEKH एवं MPFARMER ID सॉफ्टवेयरो का इस्तेमाल शासन द्वारा करवाया जा रहा है लेकिन इसमें विसंगतियों की भरमार है जिससे लक्ष्य पूर्ति में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये हो रहे हैं कि सर्वर धीमा चलने, आधार से किसानों के मोबाइल लिंक न होने, अधिकतर किसानों का नाम आधार एवं खसरा में मिसमैच होने के चलते धरातल पर किसान व पटवारी दोनों ही परेशान हो रहे हैं और किसानों की भूमि ईकेवायसी नहीं हो पा रही और फार्मर आईडी भी नहीं बन पा रही। आलम ये है कि सुबह से शाम तक फार्मर आईडी की वेबसाइट सर्वर डाउन होने के चलते सिर्फ कुछ चंद किसानों का ही काम दिन भर में हो पाता है, कही कही तो वो भी नहीं हो पाता क्यूंकि अधिकतर किसानों के आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है जिसके चलते भूमि KYC होना संभव ही नहीं है। देखने में आ रहा है अधिकतर किसानों का नाम आधार एवं खसरा में मिसमैच है जिसके चलते उनकी फार्मर आईडी नहीं बन पा रही है। पूरे जिले में किसानों को आधार से मोबाइल लिंक करवाने के लिए भटकना पड़ रहा है। घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। आपको बता दें कि ये समय किसानों की खेती का है जिसके चलते वे अतिव्यस्त हैं फिर भी उनका समय खराब हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें