
#धमाका न्यूज: 46 पटवारियो को दिए आरोप आधार पत्र, पटवारी संघ ने कहा निरस्त करो वर्ना दो दिन बाद जाएंगे सामूहिक अवकाश पर
शिवपुरी। मप्र पटवारी संघ ने एसडीएम शिवपुरी को एक पत्र प्रेषित किया है। जिसमें अनेक पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं। जिसमें लिखा है कि तहसील शिवपुरी के जिन 46 पटवारियो को आरोप आधार पत्र दिए हैं उनको निरस्त किया जाए। निरस्त ना करने की स्थिति में दो दिन बाद सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रधान, राहुल वर्मा तहसील अध्यक्ष शिवपुरी ने बताया कि अभियान 3.0 विषयात्तगत लेख में प्रगति ना होने के चलते तहसील शिवपुरी के जिन 45 पटवारियो को आरोप आधार पत्र दिए गये है जो कि न्याय संगत नहीं है। क्योंकि पटवारियों द्वारा अपने इलाके में उपस्थित होकर राजस्व महा अभियान 3.0 का कार्य किया जा रहा है। जबकि फार्मर रजिस्ट्री की website कभी-कभी धीमी चलती है एव अधिकतर समय साइट नही चलती है। एवं भू-अभिलेख की साइट पिछले कुछ समय से बिल्कुल धीमी चल रही है। इधर ग्रामों में आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट करवाने के लिए व्यक्तिगत एवं कोटवार से डयोनि पिटवाई लेकिन उनके द्वारा आधार में मोबाइल नंबर अपडेट नही करवाए है। जितने मोवाइल नम्बर अपडेट होते जा रहे उन पर कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में वेबसाइड में पोर्टल पर Report अपडेट नही दिख रही है। ऐसी स्थिति में आपने आरोप पत्र दिए जो स्वीकार योग्य नहीं है। श्रीमान जी से निवेदन है कि उन्हें आरोप पत्रो को निरस्त किया जाये। निरस्त ना करने की स्थिति में दो दिन बाद सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें