
#धमाका अलर्ट: नगर की सुभाष कॉलोनी में सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक रोज की जा रही घंटों की अघोषित कटौती से लोग परेशान, नहाने धोने तक की दिक्कत
शिवपुरी। नगर के कमलागंज इलाके की सुभाष कॉलोनी के लोग नियमित अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं। सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक रोज की जा रही घंटों की इस अघोषित कटौती से लोग नहाने धोने तक को परेशान हो गए हैं। व्यवसाई बिना नहाए दुकान जाने मजबूर हैं जबकि नौकरी पेशा लोग भी इसी तरह बिना नहाए ऑफिस जाने मजबूर हो गए हैं। एक तरफ सरकार चौबीस घंटे बिजली सप्लाई के दावे करती है जबकि बिजली कंपनी शिवपुरी के अधिकारी बिना घोषित किए बीते कुछ महीनों से सुबह से दोपहर तक की बिजली कटौती कर रहे हैं। इसके चलते नियमित रूप से ईमानदारी से बिजली बिल अदा करने वाले उपभोक्ता परेशानी में हैं। उनका कहना है कि अगर कोई चोरी कर रहा है तो कंपनी उसे पकड़कर कारवाई करे लेकिन सुभाष कॉलोनी पूरी की पूरी अघोषित कटौती में बंद करना कहां की समझदारी है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें