Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: लायंस क्लब साउथ, क्लासिक एवं राइजर के संयुक्त रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित

बुधवार, 18 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। रक्त दान महादान के मूल मंत्र को सार्थक करते हुए 18 दिसंबर 2024 को नगर में सामाजिक संस्था लायंस क्लब साउथ, क्लासिक एवं राइजर के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन छत्री रोड़ स्थित रंगड़ रेनबो स्कूल में किया गया। उक्त आयोजन शिवपुरी में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन कर रहीं वैदिक विदुषी अंजली आर्या जी के मुख्य आतिथ्य एवं सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिवर, सिविल सर्जन डॉ  बीएल यादव, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ  ऑफिसर डॉ अल्का त्रिवेदी , ब्लूड बैंक इंचार्ज डॉ नीरजा केन के विशिष्ट आतिथ्य में एवं  लेब टेक्नीशियन श्री भानु रायकवार आदि के विशेष सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 51 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया। सुखद संयोग यह भी रहा कि जहां श्री सुनील सोनी जी ने 35 वीं  बार रक्त दान कर कीर्तिमान रचा एवं मुख्य अतिथि से सम्मान प्राप्त किया तो वहीं स्कूल संचालक अशोक रंगड़ सहित 12 महिला शिक्षिकाओं  एवं एक पुरुष कर्मचारी ने पहली बार रक्त दान कर इस पुनीत कार्य की शुरुवात की। इस अवसर पर तीनों क्लब की महिला लायन ने भी रक्त दान कर अपनी अहम भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में  वैदिक विदुषी अंजली आर्या ने रक्तदान के आध्यात्मिक पक्ष को रखते हुए महर्षि दधिचि  एवं अन्य संतों के उदाहरण प्रस्तुत किए वही डॉ संजय ऋषिवर ने मर्यादा पुरूषोतम राम के बनवास  समय एवं वनवासी नागरिकों के हितों हेतु सार्थक योगदान की बात कही । 
कार्यक्रम का प्रारंभ लायन गोपेंद्र जैन द्वारा ध्वज वंदना के वाचन  से हुआ । कार्यक्रम में लायंस क्लब साउथ के अध्यक्ष लायन सौरभ सांखला, सचिव कृष्ण मोहन गोयल, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल कॉर्डिनेटर प्रवीण अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, लायंस क्लब क्लासिक के अध्यक्ष लायन शिवम अग्रवाल, सचिव अमन चौधरी, कोषाध्यक्ष महेश हरियानी, रामशरन अग्रवाल, घनश्याम सर्राफ,  गजेन्द्र शिवहरे, संजीव ढींगरा, लायंस क्लब राइजर के अध्यक्ष लायन शैलेंद्र गर्ग, सचिव प्रशांत मित्तल, कोषाध्यक्ष सोनू गोयल, पौरुष मित्तल, गौरव खंडेलवाल, अनुज सर्राफ,अंकित भसीन समेत लायन मेंबर्स उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक रंगढ़ द्वारा किया गया। रक्त दाताओं को प्रमाणपत्र एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे ।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129