शिवपुरी। शहर के माधव चौक के पास स्थित वी मार्ट के सामने कुछ देर पहले हंगामा और मारपीट हो गई। भारी भीड़ जुटी। हालांकि पलक झपकते कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची तो झगड़ा करने वालों को पकड़कर पूछताछ की फिर समझाते हुए जाने दिया। बताया जा रहा है कि एक महिला और उसके साथ बताए जा रहे बेटे के साथ दो युवकों ने कहा सुनीकरते हुए हंगामा किया। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो महिला ने चप्पल उतारी तो उन युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया फिर मारपीट होने लगी। भारी भीड़ जमा हुई तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची झगड़ रहे कुछ लोग तो भाग निकले, कुछ को पुलिस ने पकड़ा फिर समझा बुझाकर जाने दिया। बता दें कि एसपी अमन सिंह ने अतिरिक्त टीम भी सक्रिय की हैं जिससे कोई घटना हो तो तत्काल मौके पर पुलिस जा पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें