शिवपुरी। ट्रांसपोर्ट नगर में भूखण्ड का आवंटन 9 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे लॉटरी के माध्यम से सशुल्क किए जाने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। सर्व साधारण के नाम जारी विज्ञप्ति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी इशांक धाकड़ ने बताया कि प्रस्तावित मैकेनिक नगर, यातायात नगर ग्राम बांसखेड़ी स्वामित्व नगर पालिका परिषद शिवपुरी में नगर शिवपुरी से व्यवस्थापन किए जाने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसासियों की सूची के संबंध में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवपुरी, ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों एवं विभिन्न जन प्रतिनिधियों द्वारा पुनर्विचार करने के प्रस्ताव पर विचार विमर्श उपरांत कलेक्टर द्वारा भूखण्ड का आवंटन लॉटरी के माध्यम से दिनांक 09.12.2024 को समय दोपहर दो बजे सशुल्क किया जाना था उक्त कार्यक्रम स्थगित किया जाता है। आगामी कार्यक्रम की सूचना पुनः जारी की जाऐगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें