
#धमाका अलर्ट: पटवारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल दास प्रधान का मोबाइल गिरा, मिले तो लौटा दीजिए, मिलेगा इनाम
शिवपुरी। शिवपुरी जिला पटवारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल दास प्रधान का मोबाइल गिर गया है। बीती दिनांक 5 दिसम्बर को गोपाल जी का मोबाइल, पुरानी तहसील से रेल पटरी के बीच कहीं गिर गया। रियलमी 7 प्रो मिर्रर सिल्वर 128 जीबी रियलमी कम्पनी का मोबाइल था जिसमें दो सिम एक्टिवेट थीं। उक्त जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी है। किसी सज्जन को मोबाइल मिला हो तो वह 9425488157 नंबर पर सूचना देकर मोबाइल लौटा दे उचित इनाम दिया जाएगा। या फिर निम्न पते पर संपर्क कर सकता है गोपाल दास प्रधान पुत्र श्री चतुर्भुज प्रधान 14 न. कोठी मिर्ची मार्केट शिवपुरी म.प्र.

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें