Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: "हम" जैसे "भाजपा कार्यकर्ताओं" को "जहर" दे दो: "धैर्यवर्धन"

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और प्रदेश प्रवक्ता पैनलिस्ट रहे धैर्यवर्धन को उनके ही मंडल में  हो चुकी मंडल अध्यक्ष की रायशुमारी में भी नहीं बुलाया, जबकि पुरानी शिवपुरी मंडल में वे पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे और पूर्व विधायक माखनलाल राठौर के बाद तीसरे क्रम के सबसे बड़े दायित्वों को निभाने वाले कार्यकर्ता हैं। उन्होंने इस आशय की शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष को भी कल शाम को मोबाइल पर की। भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने कहा कि वे प्रदेश और राष्ट्रीय चुनाव अधिकारियों को भी इस तानाशाही की शिकायत कर मंडल निर्वाचन प्रक्रिया को तत्काल निरस्त कर और पारदर्शी ढंग से दुबारा कराने का निवेदन नेतृत्व से करेंगे ।इसके लिए पूरी तरह जिलाध्यक्ष , महामंत्री और जिले के निर्वाचन पदाधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है । समझ नहीं आ रहा कि कैसी भाजपा बनाने के लिए ये सब चालाकियां की जा रही हैं । जिले में ऐसा शातिराना वातावरण इससे पहिले कभी नहीं देखा । जो लोग कई कई बार पार्टी बदल चुके हैं वे महिमामंडित हो रहे हैं । प्रदेश कार्य समिति में भी इस बार तेरह लोगों को सदस्य बनाया गया जिसमें एक फोत हो गए और एक पार्टी को लात मार गए थे ।
 प्रदेश की पिछली टीम में सिर्फ मुझे ही सभी दायित्वों से जान बूझकर हटाया गया ।जिले में कई तो केवल कागजों में रहवासी नेता प्रदेश में पद पा रहे हैं ।
पार्टी में पिछले 35 वर्षों से सतत सेवारत भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि वे
पूर्व जिला महामंत्री, पूर्व निर्वाचित पार्षद, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व जिला प्रभारी जैसे दर्जनों दायित्व रहने के बावजूद भी न्योता नहीं मिलने से बेहद निराश हैं । देश के आधा दर्जन से अधिक पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में भी पार्टी के आदेश पर समय दानी , प्रवासी कार्यकर्ता रहे हैं । पिछले वर्षों से लगातार योजनाबद्ध उपेक्षा से दुखी धैर्यवर्धन कई बार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को अपनी पीड़ा बयान कर चुके हैं ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जो स्वयं पच्चीस वर्ष पहले युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष और सोलह साल पहले भाजपा के जिला महामंत्री रह चुके है वे इस बेरुखी से अत्यंत क्षुब्ध हैं । धैर्यवर्धन ने कहा कि पार्टी में अब कोई जायज बात को भी नहीं सुनता । मंडल अध्यक्ष के चुनाव में भागीदारी करने वाले सभी छोटे भाई जैसे हैं , हम उनके मार्ग में बाधा नहीं हैं लेकिन हमें हमारे हक से वंचित कर लगातार अपमानित किया जा रहा है यह अब सहन नहीं हो रहा है।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129