Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: तानसेन संगीत समारोह में बाहर से आए कलाकारों के साथ स्थानीय प्रतिभाओं ने जमाया रंग

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। तानसेन समारोह का 100वा वर्ष यानी शताब्दी वर्ष शिवपुरी के जन जन के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ गया। बाहर से आए कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों ने आयोजन में चार चांद लगाए। कार्यक्रम में शाम 5 बजे संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता श्री अभिजीत सुखदाणे सुश्री स्मिता नागदेव और श्री अशोक मोहिते थे। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6 बजे तिरुपती कला एवं संगीत महाविद्यालय के छात्रों की सरस्वती वंदना के साथ हुआ। जबकि शाम 7:15 पर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया जिसमें दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की आराधना की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रहलाद भारती और नगर पंचायत अध्यक्ष नेहा
यादव, जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी भी मौजूद थे। खास बात ये रही कि पिछले दो वर्षों से स्थानीय कलाकारों को भी इस कार्यक्रम में मौका दिया जा रहा है। यह तीसरा वर्ष है जब स्थानीय कलाकारों में श्री कृष्ण कुमार शर्मा ध्रुपद गायन, तानसेन समारोह में वसंत ॠतु वर्षांॠत पर अपने गीतो का शास्त्रीय संगीत गायन एवं उपशास्त्रीय गायन कर हुए
अशोक कुमार मोहिते सम्मानित हुए। तो वहीं ख्यात कलाकार आत्मानंद शर्मा का अप शास्त्री गायन, सुश्री वर्षा मित्र शास्त्रीय गायन हुआ।
इन सभी ने अपनी प्रस्तुति दी प्रत्येक प्रस्तुति के लिए 15 मिनट का समय दिया गया। 
शाम 7:30 पर इंदौर से आई सुश्री शोभा चौधरी का शास्त्रीय गायन आरंभ हुआ, राग यमन पर आधारित बंदिश एरीआली पिया बिना गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया, इनके साथ तबले पर संगत की मनीष करवड़े ग्वालियर साथ ही हारमोनियम पर संगत की रविंद्र किलेदार इंदौर ने। अगले क्रम में भोपाल से आई सुश्री स्मिता नागदेव ने सितार वादन कर रसिक श्रोताओं को संगीत में माहौल देकर तानसेन संगीत समारोह को और भी रोमांचक बना दिया। स्मिता नागदेव के साथ भोपाल से आए आशीष उपाध्याय ने तबला संगत की और हारमोनियम पर रविंद्र किलेदार थे। कार्यक्रम के समापन में सुधा रघुरामन दिल्ली की प्रस्तुति हुई आप कर्नाटक शैली की गायिका हैं। इनके साथ मृदंगम पर पी 'सुरेश थे और हारमोनियम पर रवि किलेदार। 
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी का सहायक नोडल अधिकारी सौरव गौड़ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। साथ ही एसडीएम उमेश कौरव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती आकांक्षा गौड़ द्वारा किया गया।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129