शिवपुरी। अग्रवाल, वैश्य, युवक-युवती परिचय सम्मेलन में सैकड़ों युवक-युवतियों ने परिचय दिया। मधुर संगम स्मारिका का विमोचन हुआ।
वैश्य समाज के विभिन्न घटकों को एक मंच पर लाने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का अनुकरणीय कार्य संयोजक मोहन मधुर द्वारा अपने अथक प्रयासों से किया गया है ,
इस अवसर पर देवेन्द्र जैन विधायक , सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता, विधायक सेवढ़ा प्रदीप अग्रवाल, मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मित्तल, अभा अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेशऐरन, कार्यक्रम के संयोजक मोहन मधुर इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत शॉल-श्रीफल भेंट करते हुए कार्यक्रम संयोजक मोहन मधुर गुप्ता के द्वारा किया गया। संचालन तरुण अग्रवाल ने किया।
मंच पर केवल मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि आसपास के प्रदेशों से आए सैकड़ों प्रतिभागियों ने खुले मंच से अपने जीवन साथी की तलाश को पूरा किया.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें