शिवपुरी। नगर के कुछ नामचीन लोगों को भूदान की भूमि बिना अनुमति विक्रय कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिला प्रशासन ने उक्त मामले में जांच की जिसमें बिना किसी अनुमति के भूमि विक्रय होना पाए जाने के चलते एसडीएम उमेश कौरव ने उक्त जमीनें सरकारी खाते में दर्ज करने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार को भेजा है।
इन लोगों को हुई भूमि विक्रय, ये हुई कारवाई
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उमेश कौरव अनुविभाग व जिला शिवपुरी म.प्र. ने बताया कि भूदान की भूमि विना अनुमति के विक्रय होने पर शासकीय दर्ज करने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार को भेजा है।
ये है पांच मामले
केस 1
ग्राम सिंहनिवास स्थित भूमि पुराना सर्वे न. क्रमश: 414/1, 414/4/1, 414/4/2, 414/2, से बने नये सर्वे न. क्रमशः 569, 2474/1, 2474/2, 1202/1/1, 1202/1/2 जो कि बंदोबस्त पूर्व भू-दान दर्ज थी, किन्तु बंदोबस्त के पश्चात वर्ष 1986-87 में बिना किसी सक्षम अधिकारी के भूमिस्वामी स्वत्व पर अन्य व्यक्तियों के नाम दर्ज कर दी गई जो निम्नानुसार है-
क्र. वर्ष
1986- 87
पुराना सर्वे न.
414/1
स्वत्व
भूदान कृषक दर्ज था चौथू पुत्र श्यामा जाटव
नवीन सर्वे न.
भूमिस्वामी सर्व न. 569 रकवा 2.23 हे0
भूमिस्वामी वर्तमान
देवेन्द्र उर्फ दलबिन्दर पुत्र महेंद्र सिंह हि. 2 गुरूनाम पुत्र महेन्द्र सिंह हि. ½ जाति सिक्ख
12 न. कॉलम की स्थिति
भू-दान से भूमिस्वामी में परिवर्तन, किसी भी आदेश का उल्लेख नही।
केस 2
1986- 87
414/4/1
करीमा पुत्र भोंदू मु. मरो वेवा भोंदू जाति जाटव
भूमिस्वामी 2474/1 रकवा 0.40हे0
शिवकुमार पुत्र रघुनंदन गौतम जाति ब्राम्हण
भू-दान से भूमिस्वामी में परिवर्तन, किसी भी आदेश का उल्लेख नहीं।
केस 3
1986- 87
414/4/2
भूदान चंदोली पुत्र सांसडिया जाति जाटव
2474/2 रकवा 0.47हे0
विमला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट शिवपुरी सचिव रूपाली पत्नी शिवकुमार गौतम
भू-दान से भूमिस्वामी में परिवर्तन, किसी भी आदेश का उल्लेख नही।
केस 4
1986- 87
414/2
छुट्टी पुत्र शिब्बू जाति जाटव भू- दान
1202/1/1 रकवा 0.29 हे0, 1202/2 रकवा 0.05हे0
प्रदीप कुमार पुत्र रामजीलाल हि. 1/4, श्रीमती रजनी पत्नी मनोज मित्तल हि. 2/4, श्रीमती पदमा पत्नी प्रदीप मित्तल हि. 1/4 भूमिस्वामी
भू-दान से भूमिस्वामी में परिवर्तन, किसी भी आदेश का उल्लेख नहीं।
केस 5
1986- 87
414/2
छुट्टी पुत्र शिब्बू जाति जाटव भू- दान
1202/1/2 रकवा 0.60हे0
प्रदीप मनोज पुत्रगण रामजीलाल मित्तल भूमिस्वामी
भू-दान से भूमिस्वामी में परिवर्तन, किसी भी आदेश का उल्लेख नही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें