खनियाधाना। प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन तहसील शाखा खनियाधाना ने आज पेंशनर्स डे भारी उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया। सैकड़ो की संख्या में पेंशनर उपस्थित हुए सभी ने एक दूसरे के साथ सामान्य भेंट की तथा अपनी-अपनी अनुभव साझा किया इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक शाखा खनियाधाना के सहायक प्रबंधक श्री द्विवेदी जी ने उपस्थित होकर पेंशनरों को बैंक संबंधी सुविधाएं सहयोग योजनाओं तथा बैंक संबंधी सावधानियां की जानकारी दी इस अवसर पर 75 वर्षीय पेंशनर श्री बाबूलाल यादव सेवानिवृत शिक्षक तथा श्री नारायण दास अवदिया सेवानिवृत्ति कृषि विस्तार अधिकारी का पेंशनर संघ द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया। पेंशनर संघ तहसील अध्यक्ष श्री राम गोपाल स्वर्णकार श्री सुरेश चंद्र जैन देवेंद्र जैन छन्नू उपेंद्र कुमार जैन श्यामलाल जाटव आदि नेवी अपने विचार रखें श्री हामिद भाई ने सभी पेंशनरों को नाश्ता कराया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें