हुई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय शालेय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता 16 से 19 दिसंबर 2024 को जबलपुर में आयोजित की गई, इस प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले के कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी जी के आदेश अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी और जिला क्रीड़ा अधिकारी के मार्गदर्शन में शिवपुरी जिले से 7 छात्र-छात्राओं ने ग्वालियर संभाग का प्रतिनिधित्व किया ग्वालियर संभाग की यह टीम, दल प्रबंधक अनिल मलावरिया योग कोच मनीष राठौर और प्रांजुल कटारे के साथ 15 दिसंबर को जबलपुर के लिए रवाना हुआ दल प्रबंधक अनिल मलावरिया जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से 7 संभागों ने भाग लिया ग्वालियर संभाग की टीम ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए 14 वर्ष बालक वर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक और 16 वर्ष बालक-बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता तथा 16 वर्ष बालिका वर्ग में दो बालिका वंशिका रावत और मुस्कान वर्मा राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई । मेडल जीतने वाले इन बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौड़ , जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री चंद्र शेखर बेमटे, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर,
जिला योग प्रभारी जे.पी. शर्मा, मंगलम सचिव श्री राजेंद्र मजेजी , योग गुरु श्री रघुवीर पाराशर, बसंत कुमार शर्मा यादवेन्द्र चौधरी, कपिल दुबे, अजय बाथम जी एवं समस्त पदाधिकारी ने बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें