शिवपुरी। शहर में थीम रोड के किनारे ग्वालियर बायपास होटल चूल्हेवाला के पास कुछ गरीबों ने डेरा डाल रखा है। इनमें बड़े तो ठीक छोटे छोटे बच्चे भी हैं। खास बात ये है कि इनके सिर पर छत नहीं है, खुले आसमान के नीचे डेरा बस्ती बनाई हुई है। इसलिए जिला प्रशासन या नगर के समाजसेवी इस ओर ध्यान दीजिए। उनके लिए बरसाती या जो भी सामग्री उनकी सर्दी भगाने में सहायक हो वह दान कर दीजिए। धमाका आपके सहयोग की खबर धन्यवाद सहित प्रकाशित करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें