Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका अच्छी खबर: आज शाम 6 बजे आप सभी आमंत्रित हैं निष्का सेल्स के नवीन एक्सक्लूसिव शोरूम Kulron होम mattress पर, एलईडी, एसी के बाद अब kurlon के गद्दे, आराम से सोने के लिए कम्फर्टेबल मैट्रेस खरीदना है तो आइए निष्का सेल्स

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर की प्रतिष्ठित फर्म निष्का सेल्स लगातार अपने व्यवसाय के लगातार विस्तार में लगा हुआ है। संचालक दीपेश अग्रवाल ग्राहकों को एक छत के नीचे सभी कुछ उपलब्ध करवाने की कोशिश में रहते हैं।
इसी क्रम में आज 6 दिसम्बर की शाम ठीक 6 बजे आपके अपने पसंदीदा निष्का सेल्स शो रुम आइस फैक्ट्री के पास विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी पर एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यहां देश के प्रतिष्ठित ब्रांडेड गद्दे वाली कंपनी Kulron होम mattress का विशाल ओपनिंग होने जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मिस्टर प्रमोद पाल साहब, सीएम क्रेडिट एसबीआई आरबीओ -5, शिवपुरी हैं। तो फिर अवश्य आइए। 
संचालक दीपेश अग्रवाल को रात दिन ग्राहकों की फिक्र
अब तक हमने देखा कि हर ब्रांडेड कंपनी के एसी, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, एलईडी इत्यादि शहर में उपलब्ध करवाकर उन्होंने धमाल मचा डाला। भारी डिस्काउंट, आसान फाइनेंस जैसी सुविधा ग्राहकों को बहुत भाई, जबकि सरकारी कर्मचारियों के लिए तो उन्होंने सिर्फ पेन कार्ड, आधार कार्ड के बदले सामान की खरीदारी के अवसर प्रदान किए। इसी क्रम में अब एक और नया कदम बढ़ाते हुए निष्का सेल्स आइस फैक्ट्री के पास, विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी लेकर आए हैं ब्रांडेड कुर्लोंन कंपनी के गद्दे। यानि की अब आपको आराम से सोने के लिए कम्फर्टेबल मैट्रेस खरीदना है तो आइए निष्का सेल्स के शो रुम पर और तत्काल ले आइए नए आरामदायक गद्दे।
बदल डालिए पीठ, कमर दर्द वाले पुराने गद्दे 
प्रिय ग्राहकों अक्सर हम अपने आराम की तरफ ध्यान नहीं देते जिसके नतीजे खतरनाक होते हैं और हम डॉक्टर के मरीज बन जाते है। इनमें से एक है पलंग पर बिछे गद्दे जिनको हम बदलने की सोचते तक नहीं भले ही झंडू बाम कमर दर्द में लगाते रहें। लेकिन अब इस तरह के किसी भी कंप्रोमाइज की आवश्यकता नहीं क्योंकि निष्का सेल्स लेकर आया है ब्रांडेड गद्दे Kulron होम mattress. तो फिर देर मत कीजिए और आइए आज महान उद्घाटन में और घर ले जाइए गद्दे। Kulron होम mattress Best Mattress Brands In India
बात आराम की हो तो Kulron होम mattress की याद करना आवश्यक हो जाता है। ये देश की ब्रांडेड कंपनी है। तो आप जरा सोचिए कि जब दिन भर की थकान के बाद भी आपको नींद नहीं आती है या फिर अक्सर रात को आंख खुल जाती है। इसका कारण है- आपके बिस्तर का कम्फर्टेबल न होना। इसके लिए आप अच्छी क्वालिटी की मैट्रेस ले सकते हैं। ये Bed Mattress सोने में बहुत ही आरामदायक हैं। वहीं इन पर सोने से कमर और गर्दन दर्द से भी निजात मिलती है। इसलिए बिना देर किए आज ही घर ले आइए नए गद्दे वो भी Kulron होम mattress निष्का सेल्स शो रुम से।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129