शिवपुरी। अवैध उत्खनन के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में एसडीएम उमेश चन्द्र कौरव के निर्देशन में अवैध मुरम उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर सिद्धार्थ भूषण शर्मा तहसीलदार शिवपुरी और सोनू श्रीवास खनिज निरीक्षक द्वारा दल बनाकर संयुक्त रूप से ग्राम नागाबावडी में अवैध मुरम उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी क्रमांक चेसेस नम्बर HOO145306 एवं 1 डंपर 06 चक्का क्रमांक MP 33 G 2900 मुरम उत्खनन करते पाए जाने पर मौके से जप्त कर यातायात थाना शिवपुरी में रखे गए है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें