शिवपुरी। हायर सेकण्डरी व हाईस्कूल की परीक्षा में असफल हुए परीक्षार्थियों को पूरक के अलावा सफलता के लिए मध्यप्रदेश ओपन बोर्ड द्वारा शुरू की गई रुक जाना नहीं परीक्षार्थी का आगाज बुधवार से शुरू हो गया है। इसके साथ-साथ ओपन पद्धति आधारित परीक्षा व आईटीआई की भी परीक्षा बुधवार से शुरू हुई हैं। जिले के लिए इन सभी परीक्षाओं को लेकर शहर में चार परीक्षा केन्द्रों का गठन किया गया है जिनमें उमावि सदर बाजार, उत्कृष्ट उमावि क्र.-1, उमावि क्र. 2 व कन्या उमावि कोर्ट रोड केन्द्र शामिल हैं। 6 जनवरी तक चलने वाली इन सभी परीक्षाओं के पहले दिन शहर के सदर बाजार व उत्कृष्ट विद्यालय केन्द्र पर परीक्षा आयोजित हुई, जहां 5 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
कहां, कितने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
राज्य ओपन परंपरागत व रुक जाना नहीं परीक्षा का संकलन केन्द्र उमावि सदर बाजार स्कूल को बनाया गया है, जहां के नोडल अधिकार एवं प्राचार्य एनके जैन ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन राज्य ओपन परीक्षा में 10 वी कक्षा में दर्ज 2 में से सभी 2 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जिनका सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्रपत्र आयोजित हुआ। जबकि 12 वी के हिन्दी के प्रश्रपत्र में दर्ज 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा, वहीं 12 वी आईटीआई परीक्षा में 2 में से 1 परीक्षार्थी हिन्दी विषय में मौजूद रहा। इधर रुक जाना नहीं अंग्रेजी माध्यम में 1 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी, वहीं 12 वी के ही हिन्दी माध्यम में दर्ज 1 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुआ। नोडल अधिकारी जैन ने बताया कि दोनों केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। इधर शिवपुरी बीईओ मनोज निगम सहित जिला शिक्षा अधिकारी समरसिंह राठौड़ द्वारा इस पूरी परीक्षा के विधिवत संचालन को लेकर मॉनीटरिंग का क्रम जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें