शिवपुरी। जिले के सरकारी कार्यालयों में कार्य करने वाले करीब 16 हजार नियमित कर्मचारियों को अगले दो माह में अपनी समग्र आईडी जिला कोषालय के आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर से लिंक करनी होगी, यदि नियमित कर्मचारियों व उन्हें वेतन प्रदान करने वाले आहरण संवितरण अधिकारियों ने समय सीमा में ऐसा नहीं किया तो इन सभी को फरवरी माह का वेतन प्राप्त नहीं होगा। जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने इसे लेकर सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि जिले में प्रथम चरण में नियमित कर्मचारी के तौर पर कार्यरत करीब 16 हजार कर्मचारियों के वेतन व अन्य देयकों का भुगतान आईएफएमआईएस सॉफ्टेवयर के जरिए कोषालय से होता है और अब वित्त विभाग के निर्देश पर इन सभी नियमिति कर्मचारियों का सत्यापन समग्र आईडी से किया जाना है। वहीं आधार सक्षम भुगतान के भी निर्देश हैं। यह पूरी प्रक्रिया 28 फरवरी से पूर्व की जानी है जिसमें कर्मचारी व डीडीओ को समग्र आईडी की प्रविष्टि एवं सत्यापन की सुविधा सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर ने हिदायत दी है कि उक्त कार्यवाही पूर्ण करने के बाद प्रमाण पत्र जिला कोषालय अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा और यदि ऐसा नहीं किया गया तो ऐसे सभी कर्मचारियों और डीडीओ को माह फरवरी का वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा, साथ ही संबंधित पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें