#धमाका बड़ी खबर: शहर के जानेमाने पत्रकार देवेंद्र समाधियां देवू पर खनन माफिया गजराज रावत ने किया जानलेवा हमला, बाइक के सामने अड़ाई कार, गाली देकर की मारपीट, बोला, बंधक बनाकर ले चलो, जान बचाने स्कूल में घुसे देवू
शिवपुरी। शहर के जानेमाने पत्रकार नईदुनिया के रिपोर्टर देवेंद्र समाधियां देवू पर आदतन खनन माफिया ने 27 दिसम्बर को बीच शहर में जानलेवा हमला कर दिया। हमला तब हुआ जब पत्रकार देवेंद्र अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गए थे।