शिवपुरी। दूरसंचार वाहिनी आई.टी.बी.पी. शिवपुरी ने किया वार्ब बैठक का आयोजन दिनांक 21.12.2024 को किया गया। दूरसंचार वाहिनी भातिसीपु बल, शिवपुरी के कैम्प परिसर में तिमाही वार्ब मीटिंग का आयोजन श्री महेश कलावत, उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी एवं जिला कल्याण अधिकारी शिवपुरी की अध्यक्षता में किया किया गया।
उल्लेखनीय है कि उप महानिरीक्षक, जिला कल्याण अधिकारी शिवपुरी की अध्यक्षता में सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सेवानिवृत्त पदाधिकारियों के लिए प्रत्येक तिमाही में वार्ब की त्रैमासिक मीटिंग का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर श्री महेश कलावत, उप महानिरीक्षक दूर संचार वाहिनी एवं जिला कल्याण अधिकारी शिवपुरी द्वारा सभी भूतपूर्व सैनिकों से बातचीत की गई तथा उनकी समस्याओें को सुना एवं समस्याओं के निराकरण का भी आश्वासन दिया। इसके उपरांत जलपान के साथ समारोह का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें