भोपाल। प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली शरद व्याख्यानमाला एवं सम्मान समारोह इस वर्ष 25 दिसंबर को अपराह्न 2:45 पर भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। आप सभी की उपस्थित प्रार्थनीय है। मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति हिन्दी भवन न्यास, भोपाल के बेनर तले उन्नीसवीं शरद व्याख्यानमाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार, 25 दिसम्बर 2024 अपराह्न 2.45 से सायं 5.30 बजे स्थान : हिन्दी भवन, पॉलीटेक्निक चौराहा, भोपाल में होगा। जिसके विषय 'वैश्विक संकट : सभ्यतागत संघर्ष की आहट' प्रो. शरद कुमार सोनी एवं 'भारतीयता का संस्कार देने की दिशा' प्रो. शंकरशरण दिल्ली वक्ता हैं।
मुख्य अतिथि श्री इंदर सिंह परमार,
उच्च शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, होंगे। इस विद्वत-विमर्श में आपकी उपस्थिति अपेक्षित रहेगी।
सम्मानित महानुभाव
श्री प्रमोद भार्गव : श्री नरेश मेहता स्मृति वाड्. मय सम्मान
श्री शिशिर कुमार चौधरी श्री वीरेन्द्र तिवारी स्मृति रचनात्मक सम्मान
श्रीमती शीला मिश्रा : श्री शैलेष मटियानी स्मृति चित्रा-कुमार कथा सम्मान
डॉ. के. वनजा : श्री प्रभाकर श्रोत्रिय, स्मृति आलोचना सम्मान
श्री जयंत शंकर देशमुख डॉ. सुरेश शुक्ल "चन्द्र" नाट्य सम्मान
डॉ. मोहन तिवारी 'आनंद'
श्री शंकरशरणलाल बत्ता पौराणिक आख्यायिका सम्मान
इन्दिरा दाँगी : श्रीमती संतोष बत्ता स्मृति सम्मान
सुश्री प्रभा पन्त : श्रीमती संतोष श्रीवास्तव कथा सम्मान।
जानिए करीब से
डॉ. रंजना अरगड़े उपाध्यक्ष, रघुनन्दन शर्मा उपाध्यक्ष, कैलाशचन्द्र पन्त मंत्री संचालक, सुनील अग्रवाल कोषाध्यक्ष, डॉ. संजय सक्सेना सहायक मंत्री।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें