* विधायक देवेंद्र जैन, ऋषि अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल एवं राकेश गुप्ता,कैलाश मित्तल, राजेश ऐरन के मुख्य आतिथ्य में
शिवपुरी। अग्रवाल, जैन, गहोई, खंडेलवाल, माहेश्वरी, ओसवाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में अ.भा. अग्रवाल, वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 22 दिसंबर 2024 रविवार, प्रातः 10:00 बजे शगुन वाटिका, नवग्रह मंदिर के पास मा. विधायक श्री देवेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में श्री राकेश सांवलदास गुप्ता सांसद प्रतिनिधि की अध्यक्षता, विधायक ऋषि अग्रवाल बमोरी, (गुना), विधायक प्रदीप अग्रवाल सेवड़ा (दतिया), वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश मित्तल जौरा, राजेश एरन राष्ट्रीय अध्यक्ष अ.भा. अग्रवाल परिचय सम्मेलन के विशिष्ट आतिथ्य में दिनांक 22 दिसंबर रविवार को प्रातः 10:00 बजे भव्य शुभारंभ होगा। इस अवसर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों को सुयोग्य वर-वधू चुनने के लिए बृहद परिचय पुस्तिका 'मधुर संगम' का भी विमोचन किया जाना प्रस्तावित है। सम्मेलन के संयोजक मोहन 'मधुर'एवं सिंघई अजीत कुमार जैन, जिलाअध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन ने एक जानकारी में बताया कि सम्मेलन में ग्वालियर-चंम्बल संभाग के साथ देश भर के अग्रवाल वैश्य युवक-युवती, अभिभावक, समाज सेवक भारी संख्या में उपस्थित होंगे। यह सम्मेलन जहां अभिभावकों को अपने पुत्र- पुत्री के लिए वर-वधू चुन सकेंगे।
वैदिक विदुषी अंजली आर्या को दिया निमंत्रण
शिवपुरी अ भा अग्रवाल वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन शगुन वाटिका में दिनांक 22 दिसंबर रविवार को है। जिसमें उपस्थित होकर आशीर्वाद देने हेतु सम्मेलन के आयोजक गणों द्वारा विदुषी अंजलि आर्या को आमंत्रित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें