शिवपुरी। प्रति वर्ष की भांति हैप्पी क्लब शिवपुरी वर्ष 2024 के सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी के चयन के हेतु जिला स्तरीय बैटमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 29 दिसंबर को माधवराव खेल परिसर (स्टेडियम) शिवपुरी mp में करने जा रहा है। क्लब के प्रवक्ता सुधीर राजोरिया ने बताया कि इस वर्ष भी हैप्पी क्लब शिवपुरी सम्पूर्ण जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियो को आमंत्रित करता है।
सभी खेल प्रेमियों को जानकर खुशी होगी कि दिनांक 29 दिसम्बर को जाते हुए वर्ष में हैप्पी क्लब शिवपुरी जिले के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के ख़िलाब से सम्मानित करने के उद्देश्य से एक जिला स्तरीय बैटमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करता आ रहा है।
इसमें भाग लेने के लिए निम्न जगह संपर्क करें
* रजोरिया ब्रदर्स अस्पताल चौराहा,
* रवि बीज भंडार गल्स स्कूल के पास,
* प्रदीप टायर हाजी सन्नू मार्केट से सम्पर्क किया जा सकता है।
इस वर्ष के टूर्नामेंट की खास बिंदु
1.51000/- हजार इनामी राशि
2.शटल मावस 350 (योनेक्स)
3.27 तारीख अंतिम तारीख एंट्री की
4.डबल्स टूर्नामेंट
5.25 वर्ष तक के खिलाड़ी एवं 25 वर्ष के अधिक खिलाड़ियो की प्रतियोगिता अलग रखी गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें