
#धमाका न्यूज: द ग्रेट सिंधिया ने दी सौगात, खतौरा में उन्नयन के बाद अब खुला "उप डाकघर" विधायक ने किया उदघाटन
शिवपुरी। देश के केंद्रीय दूर संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की प्रेरणा से म. प्र. परिमंडल के गुना डाक संभाग ने खतौरा शाखा डाकघर का उन्नयन कर दिया है। अब खतौरा को उप डाकघर की सौगात मिल गई है, जिसका उद्घाटन दिनांक 04.12.2024 को कोलारस विधानसभा के विधायक एवम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेंद्र सिंह यादव द्वारा किया गया। खतौरा की आम जनता को डाक सेवा जन सेवा के संकल्प को सिद्ध करते हुए क्षेत्र को उप डाकघर की नई सौगात प्रदान की । इस अवसर पर उन्होंने संचार मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए डाक विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए क्षेत्र की जनता से डाकघर की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की और विभिन्न विकास की परियोजनाओं का उल्लेख किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे अधीक्षक डाकघर गुना संभाग श्री विनय श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि वर्तमान में डाक विभाग में अधिकांश कर्मचारी युवा होने से आज का डाक विभाग युवा डाक विभाग है जिसमें आम जन मानस को घर बैठे ही डाक विभाग की योजनाओं का लाभ जनता को प्रदान किया जा रहा है । साथ ही उन्होंने बताया कि खतौरा के उप डाकघर बनने से बेहतर सेवाएं और सुविधाएं क्षेत्र की जनता को मिलेंगी। जिसमें 07 शाखा डाकघर पीरोंठ, रामगढ़, मढवासा, बिजरौनी, इंदार, एजवारा, बारोद शामिल होंगे । इस नवीन उप डाकघर के बनने से डाक आदान प्रदान में में होने वाली देरी में राहत होने के साथ ही खतौरा की जनता को जिन कामों के लिए कोलारस या शिवपुरी जाना पड़ता था । वे सभी काम अब खतौरा उप डाकघर से ही हो जाएंगे ।कार्यक्रम का संचालन श्री गौरव रघुवंशी, उप संभागीय निरीक्षक डाक गुना पूर्व द्वारा किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें