शिवपुरी। कहते हैं कि रक्तदान से बढ़कर दूसरा कोई दान नहीं होता। इसी क्रम में आज सुबह हॉस्पिटल में भर्ती मीणा बघेल के लिए शिवम गोयल ने रक्तदान किया। दरअसल आज सुबह जब लवकुश शर्मा ने अपने मित्र बीजेपी नेता ऋतिक गर्ग को फोन लगायाकी श्रीमती मीना बघेल पत्नी श्री रणवीर बघेल को o+ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत है। तो सूचना मिलते ही भाजपा युवा नेता भाई रितिक गर्ग भटनावर वाले ने तत्काल शिवम् गोयल को जानकारी दी। शिवम तुरंत अस्पताल पहुंचे और एक जरूरतमंद को ब्लड दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें