
#धमाका बड़ी खबर: गार्ड को लाइनमैन नरेश ने भेजा डीपी पर लगा करंट, मौत, गुस्साए परिजनों ने केस दर्ज कराने लगाया जाम
शिवपुरी। नरवर में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि मृतक बिजली कंपनी में गार्ड था लेकिन उसे जब लाइनमैन ने एक डीपी ठीक करने भेजा तो उसे करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त मामले को लेकर हरीनिवास बघेल पुत्र रामजीत बघेल निवासी कारेकाये ने बताया कि उसका भाई भूपेन्द्र बघेल उम्र 24 गार्ड की नौकरी करता था। आज सुबह लाइनमैन नरेश कुशवाह मगरौनी ने भाई से कहा कि तुम मगरौनी के छात्रावास के पास वाली डीपी पर फेस बदल आओ। लाइनमैन नरेश ने ये भी कहा कि मैंने परमिट ले लिया है जिसके बाद मेरा भाई भूपेन्द्र डीपी पर फेस बदलने पहुंचा, जैसे ही वह डीपी पर चढ़ा तभी उसे करंट लग गया। और वह वहां से नीचे गिर गया, जिसके बाद उसे तुरंत ही नरवर के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया वहां से डॉक्टर ने उसे शिवपुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही मेरे भाई ने दम तोड़ दिया। उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर परिजन मगरौनी चौकी एफआईआर कराने गए तो पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आ जाने पर एफआईआर की बात कही तो परिजनों ने आज दोपहर करीब 1 बजे महाराणा प्रताप चौराहे पर शव को रोड़ पर रखकर चक्काजाम कर दियातथा लाइनमैन नरेश के खिलाफ एफआईआर की मांग की। परिजनों ने मांग रखी कि हमें नरेश पर एफआईआर चाहिए और घर में एक व्यक्ति की नौकरी चाहिए इसके साथ ही परिजनों सहायता राशि की भी मांग की हैं। पुलिस ने नाम जद केस दर्ज कर लिया तब जाकर चक्का जाम खोला गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें