शिवपुरी। शा.उ.मा.वि. इंदार विकासखंड बदरवास के होनहार छात्र विवेक जाटव को अहमदाबाद स्किल विजिट के लिए चयनित किए जाने के स्वरूप छात्र को शा.उ.मा.वि. इंदार एवं संकुल प्राचार्य श्री नीरेन्द्र सिंह रघुवंशी और शिक्षकगण द्वारा शुभकामनाओं एवं आशीर्वाद के साथ बालक विवेक जाटव को रवाना किया गया। जहां बालक को अहमदाबाद में विभिन्न उद्योगों जैसे अमूल फेक्ट्री, रेल नीर फैक्ट्री, सैमसंग इलैक्ट्रानिक्स, तथा टैक्सटाइल उद्योगो एवं अहमदाबाद गुजरात के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया जायेगा। गौरतलब है कि व्यावसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों की स्टार परियोजना के तहत कौशल प्रदर्शनी का आयोजन 10 अक्टूबर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में किया गया था। इसके अंतर्गत जिला स्तर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदार के छात्र विवेक जाटव ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इसके उपरांत छात्र ने भोपाल में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। जहां से छात्र को भोपाल से अहमदाबाद स्किल विजिट के लिए चयनित किया गया।
विद्यालय प्राचार्य श्री नीरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने छात्र विवेक को हौसला-अफजाई करते हुए अहमदाबाद के लिए रवाना किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें