
#धमाका न्यूज: बाल शिक्षा निकेतन (छिब्बर स्कूल) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने किए वस्त्र वितरित
शिवपुरी। बाल शिक्षा निकेतन( छिब्बर स्कूल) विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के स्वयं सेवकों की टीम आज दिनांक 14/12/24 को ग्राम बांसखेड़ी पहुंची। बढ़ती सर्दी के प्रकोप को देखते हुए गर्म वस्त्र एवं साधारण वस्त्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर ने कहा कि हमें हमेशा ज़रूरतमन्दों की सहायता हेतु आगे रहना चाहिये इस प्रकार के गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों में सामाजिक कार्य करने की भावना जागृत होती है तथा हम सब लोगो को ऐसे कार्य करने की प्रेरणा देती हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य श्री पवन उपाध्याय, व्यायाम शिक्षक शाहरुख खान, शिक्षिका दीप्ति अग्रवाल,एवं कार्यकम अधिकारी श्री दिनेश पाल जी मौजूद रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें