शिवपुरी। कैलाशवाशी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में भारत की प्रथम महिला क्रिकेट अकैडमी का संचालन किया जा रहा है इस अकैडमी को प्रारंभ करने का श्रेय पूर्व खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी को जाता है शहर में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिनांक 14 दिसंबर को खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रथम T-10 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम में किया गया इस प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज, कन्या महाविद्यालय, एनसीसी बटालियन और पिछोर की टीम शामिल हुई। चारों टीमों के मध्य लीग आधार पर मैच आयोजित हुए जिसमे फाइनल मैच पीजी कॉलेज एवं कन्या महाविद्यालय शिवपुरी के बीच खेला गया इस मैच में टॉस जीत कर कन्या महाविद्यालय शिवपुरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 88 रन बनाए दुर्गेश रावत ने शानदार अर्ध शतकीय पारी खेली 51 रन बनाए एवं अन्य बल्लेबाजों की मदद से यह 88 का स्कोर बनाया पीजी कॉलेज की टीम ऋषि का राजावत ने दो विकेट और अंजलि परमार ने एक विकेट लिया कन्या महाविद्यालय के 88 रनों के जवाब में पीजी कॉलेज की टीम 76 रन पर सिमट गई। टीम ने शुरुवात अच्छी की टीम की तरफ़ से तरफ से इनमें अंजलि परमार ने 30 और वंशिका ने 35 रन का योगदान दिया लेकिन कन्या महाविद्यालय की घातक गेंदबाजी से पी जी कॉलेज के बाकी बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए और इस प्रकार यह टूर्नामेंट कन्या महाविद्यालय ने 12 रन से जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट के मैन ऑफ़ द सीरीज दुर्गेश रावत रही जिन्होंने पूरे प्रतियोगिता में अच्छी बैटिंग करते हुए शतक रन बनाये। विजेता और विजेता टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।मैच के समापन के अवसर पर जिला खेल अधिकारी डॉक्टर के के खरे नगर की समाजसेवी और एकल अभियान की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति मजेजी एवं समाजसेवी श्रीमती रितु गोयल तथा विभाग की हॉकी कोच श्रीमती गीता लखेरा ने सभी टीमों को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय के खेल अधिकारी श्री देवेंद्र और पिछोर के यूथ कोऑर्डिनेटर श्री अतर सिंह भी शामिल हुए। आज के मैच में अंपायर की भूमिका श्री सागर राठौर एवं श्री अक्ष कमल माझी ने निभाई मैच का संयोजन श्री कमल सिंह बाथम यूथ कोऑर्डिनेटर खेल विभाग द्वारा किया गया मैच में कमेंट्री वरिष्ठ क्रिकेटर श्री गिरीश मिश्रा एवं श्री सुजीत करोसिया द्वारा की गई।
“भविष्य में भी अन्य संस्थानों के महिला खिलाड़ी अपनी तैयारियां करते रहे विभाग इस तरह के आयोजन आगे करते रहेगे” अंत में खेल अधिकारी डॉ के के खरे ने आभार व्यक्त करते हुए कहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें