Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: शहर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का एक व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, जनता बोली, इन्हें पीटने का अधिकार किसने दिया। बाइक चेकिंग के नाम पर आप ये करोगे, ट्रैफिक पुलिस ने कहा, बाइक बिना नंबर प्लेट, बिना कागज थी, ऊपर से की बदतमीजी, वीडियो एक तरफा, देखिए video

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का एक व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। 12 दिसंबर की बताई जा रही इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर आज 23 दिसम्बर को फेसबुक पर वीडियो अपलोड करते हुए भानु भरत ने लिखा है कि "ये सरासर गुंडागर्दी है मध्यप्रदेश के शिवपुरी पुलिस की। इन्हें पीटने का अधिकार किसने दिया। बाइक चेकिंग के नाम पर आप ये करोगे। अपना एटिट्यूड अपने घर रखकर आना चाहिए ड्यूटी पर। आप बर्दी में हैं मां बहनों की गालियां दोगे? शर्म करिये। बर्दी को कलंकित मत कीजिए। कार्रवाई होनी इस पुलिस बाले पर।" जब उक्त संबंध में ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि घटना 12 तारीख की है जब वीडियो में दिखाई दे रहे रावत को रोका गया। जिसकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, कागजात दिखाने को कहा तो पुलिस से गाली गलौज कर बदतमीजी की। यह पहले भी इसी तरह की हरकत करता रहा है, जिसे लेकर केस दर्ज हुए। हालांकि मारपीट को मैंने खुद रोका और लीगल कारवाई की बात कही।
कुल मिलाकर पुलिस की मारपीट का एक पक्ष तो जनता के सामने आ गया लेकिन बाइक वाले का पुलिस से बर्ताव क्या रहा ये फिलहाल सामने नहीं आ सका जिससे दूध का दूध और पानी का पानी होता। फिर भी हम यही कहेंगे कि पुलिस कर्मियों को कारवाई के अनेक अधिकार हैं इसलिए इनका इस्तेमाल तो उचित होता लेकिन सार्वजनिक मारपीट , अनर्गल बातचीत पुलिस की छवि धूमिल करती हैं।
(एसपी अमन सिंह ने क्या कहा सुनिए)
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129