
#धमाका न्यूज: छतरी के पास रात को बहकी कार सड़क से उतरी, जा घुसी पेड़ में, video
शिवपुरी। शहर की छतरी के पास बीती रात एक बहकी कार सड़क से उतरी फिर पेड़ में जा घुसी। गनीमत रही कि इंडिका कार सवारों को ज्यादा चोट नहीं आई। वे कार मौके पर छोड़कर निकल गएसुबह लोगों ने देखा तो रील, वीडियो बनाने का सिलसिला चल निकला। कार का पंजीयन किसी कुसुम शर्मा, हरि मोहन शर्मा के नाम पर rto साइड पर दिखाई दे रहा है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें