ये हैं प्रमुख मांगे
1. विद्युत कम्पनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में आउट सोर्स कर्मचारियों को अनुभव का लाभ देते हुए आयु सीमा में छूट एवं बोनस अंक प्रदान किये जायें।
2. मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार आउट सोर्स कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन का भुगतान अप्रैल 2024 से किया जावे ।
3. विद्युत कम्पनियों में कार्यरत संविदा एवं आउट सोर्स कर्मचारियों को म. प्र. शासन की तरह सी.पी.सी.टी. में शिथिलता प्रदान की जावे।
4. संविदा नीति 2023 के अनुरूप नियमित भर्ती में सभी पदों पर 50% आरक्षण का लाभ दिया जावें ।
5. विद्युत कम्पनी में कार्यरत सभी वर्ग के कर्मचारियों को एक कम्पनी से दूसरी कम्पनी में गृह जिला स्थानान्तरण नीति लागू की जावे।
6. विद्युत कम्पनियों में कार्यरत सभी तकनीकी संविदा एवं आउट सोर्स कर्मचारियों को जोखिम भत्ता एवं राष्ट्रीय अवकाश पर कार्य करने पर अतिरिक्त वेतन दिया जावें ।
7. भाजपा जन संकल्प 2023 के अनुसार विद्युत कम्पनियों में कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारियों को बिना शर्त संविदा का लाभ दिया जावे।
8. विद्युत कम्पनियों में कार्यरत सभी संविदा एवं आउट सोर्स कर्मचारियों का 20 लाख का बीमा किया जावे।
9. प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षण सहायक नियमित वर्ष 2013 की प्रतीक्षा सूची से संविदा पर नियुक्त परीक्षण सहायकों को बिना शर्त नियमित किया जावे।
10. आउट सोर्स कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जावे एवं उनकी भर्ती कम्पनी स्तर पर की जावे। एल.के. दुबे प्रदेशाध्यक्ष म. प्र. संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ (इंटक) ग्वालियर ने ये जानकारी देते हुए कहा कि विद्युत कर्मचारियों के सम्मान में म.प्र. संविदा एवं ठेका (आउटसोर्स) श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक मैदान में है और अपनी मांग पूरी होने तक लड़ाई जारी रखेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें